Events and Activities Details |
Eco club tree planting
Posted on 27/09/2025
राजकीय महाविद्यालय बौंद कला दिनांक 27 सितम्बर को प्राचार्य डॉ सुमित्रा बैरागी जी की अध्यक्षता एवं ईको क्लब प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ आशु रानी के मार्गदर्शन में 11 सप्ताहीय स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बड़े उत्साह और जोश के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण एवं आने वाली पीढ़ियों को हरियाली का उपहार देना था। नीम, पीपल, बरगद और अन्य छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर डॉ आशु ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या और औद्योगीकरण के चलते वनों की संख्या लगातार घट रही है, जिससे जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी समस्याएँ बढ़ रही हैं। वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं—वे हमें शुद्ध वायु, जल संरक्षण और प्राकृतिक संतुलन प्रदान करते हैं।
सभी को एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल का संकल्प दिलाया गया। सभी विद्यार्थियों ने यह वचन लिया कि वे लगाए गए पौधों की नियमित रूप से देखरेख करेंगे और वातावरण को स्वच्छ एवं हराभरा बनाने में योगदान देंगे। इस अवसर पर श्रीमती सोनिया, डॉ संतोष, सोनू कुमार, जयसिंह, निरंजन और मंजीत उपस्थित थे
|